नार्दन जोनल काउंसिल में उठेगा पानी, परिवहन व एयरपोर्ट के नाम का मुद्दा, शाह चंडीगढ़ में लेंगे बैठक

  • नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं मीटिंग शुक्रवार को चंडीगढ़ में होने जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह यह मीटिंग लेने चंडीगढ़ आ रहे हैं।केंद्रीय गृह मंत्री काउंसिल के चेयरमैन हैं तो होस्ट स्टेट यानी हरियाणा के मुख्यमंत्री वाइस चेयरमैन हैं।
  • जोन में शामिल सभी राज्यों के राज्यपाल दो मंत्रियों को सदस्य मनोनीत कर भेजेंगे, जबकि यूटी से प्रशासक प्रतिनिधित्व करेंगे। हरियाणा ही सभी तरह की तैयारियां और व्यवस्था करने में जुटा है।
  • इस मीटिंग में राज्यों के आपसी मुद्दों पर चर्चा होगी। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम तय करने, ट्राइसिटी में रिंग रोड डेवलप करने पर भी चर्चा होगी। पंजाब और हरियाणा रिंग रोड पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इससे ट्राइसिटी में ट्रैफिक की समस्या हल होगी।
यह भी पढ़ें: 75 नहीं, यमुना पार जाएगी भाजपा : नैना चौटाला
  • पंजाब और हरियाणा का पानी विवाद एसवाइएल से हरियाणा को पानी मिलने का एजेंडा भी इसमें शामिल है। 
  • राज्यों के सीमा संबंधी विवाद, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे रोड, ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रीज, वॉटर एंड पावर जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा फॉरेस्ट, इन्वायरमेंट, हाउसिंग, एजुकेशन, फूड सिक्योरिटी, टूरिज्म और ट्रांसपोर्ट जैसे मामले भी काउंसिल में उठाए जा सकते हैं।
  •  

More videos

See All