भाजपा मुख्यालय में मोदी के दिखे अनेकों रूप, मनाया जा रहा सेवा सप्ताह

  • भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सप्ताह भर मनाने के लिए भाजपा मुख्यालय में उनसे जुड़ी हुई पुरानी फोटो, चित्रण और कुछ पुराने किस्सों की प्रदर्शनी लगायी है.
     
  • इसे ‘सेवा सप्ताह’ का नाम दिया गया है और यह प्रदर्शनी 20 सितंबर को खत्म होगी.
     
  • यह प्रदर्शनी मोदी को संकटमोचक, किताबों के समंदर के गोताखोर, दिव्यांगनो के सच्चे साथी और पर्यावरण के सिपाही के रूप में प्रदर्शित करता है. 

    यह भी पढ़ें: शराब पीने की वजह से आधे से ज्यादा पायलट हुए बर्खास्त
     
  • इस प्रदर्शनी में जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और देश में तीन तलाक़ को लेकर बनाये गए नए कानून को ‘ऐतिहासिक’ उपलब्धियों की तरह दर्शाया गया है. 
     
  • एक और चीज जो गैलरी में मोदी की प्रशंसा करती है वह है वीआईपी कल्चर.