वित्त मंत्री सरकारी बैंकों के साथ आज करेंगी समीक्षा बैठक

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
     
  • बैठक के एजेंडे के मुताबिक, सरकार पीएसबी से कह सकती है कि वे रियायती लोन के लिए तेजी से रेपो रेट से जुड़े उत्पाद पेश करें.
     
  • इस बैठक में वित्त मंत्रालय उन तरीकों पर चर्चा कर सकता है जिनके तहत पीएसबी घर पर बैंकिंग सुविधा देने की पेशकश कर सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ
     
  • कुछ सरकारी बैंक 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों और दिव्यांग ग्राहकों को घर पर ही बैकिंग सुविधा की पेशकश कर रहे हैं.
     
  • इसके अलावा, मंत्रालय इस बात पर चर्चा करेगा कि बैंक खुदरा,घर और ऑटो लोन से संबंधित ऑनलाइन आवेदनों पर नजर रखने के लिए ग्राहकों की कैसे मदद कर सकते हैं.