छत्तीसगढ़ में विरोधियों को कानूनी दावपेंच से मात देने की तैयारी में कांग्रेस सरकार

  • छत्तीसगढ़ की राजनीति में जितनी हलचल मची हुई है, कमोबेश उतनी ही हलचल कानूनी गलियारों में भी देखने को मिल रही है.
  • आलम यह है कि नेताओं पर लगातार कस रहे कानून के शिकंजे के कारण विपक्षी दल बीजेपी को भय होने लगा है.
  •  जिसे सत्तापक्ष कानून का काम तो विपक्ष बदलापुर करार दे रहा है.
       यह भी पढ़ें:    ट्रेन से बैग चोरी होने पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया अजीबोगरीब बयान
  • आलम यह है कि राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनमानस में इस बात की चर्चा होने लगी हैं कि अगला नंबर किसका है और अब किस पर कानून का शिकंजा कसेगा.
  •  विपक्षी दल बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि प्रदेश में आपतकाल के हालात हैं. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि जो गलत किया है, उसके खिलाफ कानून अपना काम कर रहा है.