धनखड़ का आह्वान, अगले पांच साल में हरियाणा को बनाना है एनीमिया मुक्त

  • हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने विभिन्न विभागों को आगामी 5 वर्षों की कार्यं योजना तैयार करने के निर्देश दिए। 
  • साथ ही उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग अगले पांच साल में हरियाणा को एनीमिया मुक्त करने की दिशा में विशेष तौर से कार्य करेगा.
  • जिसमें महिला एवं बच्चों में एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार संबंधित जानकारियां बच्चों के माता-पिता और गर्भवती महिलाओं को दी जाएंगी। 
यह भी पढ़ें: सुशील गुप्ता बोले, भाजपा ने आपसी भाईचारे को बांटने का काम किया
  • इसके अलावा पर्यावरण विभाग द्वारा प्लास्टिक मुक्त हरियाणा बनाने पर जोर दिया जाएगा। विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और कपड़े तथा जूट के थैलों के उपयोग को बढ़ावा देना आरंभ कर दिया गया है।
  • धनखड़ ने यह निर्देश बुधवार को आयोजित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों की बैठक के दौरान दिए। बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा भी उपस्थित थी।

More videos

See All