सुशील गुप्ता बोले, भाजपा ने आपसी भाईचारे को बांटने का काम किया

  • आम आदमी पार्टी के दिल्ली से राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सुशील गुप्ता ने भाजपा सरकार पर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आपसी भाईचारे को बांटने का काम किया है। हरियाणा में तो जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्मके चलते कई बार नुकसान उठाना पड़ा है।
  • मनोहर सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान ही हरियाणा तीन बार जला है। 
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में जनरल टिकट मांगने वाले से 5, रिजर्व वाले से 2 हजार रुपए लेगी कांग्रेस
  • आप के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर सत्ता का नशा इस तरह चढ़ा हुआ है कि मंच से ही उन्हें सम्मानित करने वाले ब्राह्मण का गला काटने की बात कह रहे हैं।
  • पुलिस धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है। महिलाओं तक को नहीं बख्शा जाता।