
साध्वी प्रज्ञा ने पत्रकारों को कहा बेईमान, भड़के मीडियाकर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
- भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर से अपने बड़बोलेपन के कारण कटघरे में खड़ी नजर आ रही है.
- उन्होंने सीहोर के पत्रकारों को ऑफ कैमरा बेईमान कह दिया.
- सीहोर के सारे पत्रकारों ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की.
- वहीं इस आरोप को साध्वी प्रज्ञा की खुन्नस बताया जा रहा है.
- कुछ दिन पहले अपने शौचालय बयान के कारण साध्वी प्रज्ञा की खूब किरकिरी हुई थी और वह सीहोर के पत्रकारों ने ही वायरल किया था.
यह भी पढ़ें: शिवराज बोले- अगर केंद्र से मदद भी मैं ही मांगू तो आप कुर्सी पर क्यों बैठे
