Get Premium
जेलों में कैदियों की बढ़ती भीड़ से मोदी सरकार परेशान, बढ़ेगी जेलों की संख्या
- देश की जेलों में कैदियों की दिन-ब-दिन बढ़ती भीड़ ने सरकार को परेशान कर रखा है.
- इसके लिए मोदी सरकार आने वाले दिनों में 18 अरब रुपए (1800 करोड़) खर्च करने का मन बना चुकी है.
- इस बजट का अधिकांश हिस्सा 199 नई जेलों के निर्माण पर खर्च किया जाना है.
- केंद्र सरकार ने जेलों की दशा सुधारने के अलावा कैदियों व जेल स्टाफ के उद्धार पर खर्च करने का मन बनाया है.
- सरकार मानती है कि जेलों में आए दिन होने वाले झगड़े-फसाद की प्रमुख वजह उनमें कैदियों की अधिक संख्या है.