prabhatkhabar

विधानसभा चुनाव से पूर्व तेजी से करवट लेगी झारखंड की राजनीति, पितृपक्ष का मुहूर्त देख पाला बदलने की तैयारी

  • विधानसभा चुनाव से पूर्व झारखंड की राजनीति करवट लेगी, विधायकों के पाला बदलने का खेल शुरू होगा, फिलहाल विधायकों को सही मुहूर्त का इंतजार है.

    यह भी पढ़ें: चिदंबरम और उनके बेटे से जुड़े एयरसेल मैक्सिस के सभी मामले विशेष न्यायाधीश के हवाले
     
  • दो दिन पूर्व झाविमो विधायक प्रकाश राम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की है, प्रकाश राम झाविमो छोड़ने की तैयारी में हैं, वह आनेवाले चुनाव में भाजपा से दावं लगा सकते हैं, पितृपक्ष काट कर विधायक दूसरे दलों का दामन थामेंगे.
     
  • श्री षाडंगी को भाजपा लाने के पक्ष में है वहीं, कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत भी संपर्क में हैं. 
     
  • पार्टी विधानसभा की कुछ सीटों को चिह्नित कर हायर एंड फायर की रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में झामुमो विधायक दीपक बिरुआ, कांग्रेस नेता अरुण उरांव सहित कई लोगों पर नजर है. 
     
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के झाविमो में शामिल होने की चर्चा थी, अक्तूबर महीने में ही डॉ अजय भी अपना पत्ता खोल सकते हैं.

More videos

See All