लालू की RJD में टूट! MLA ने कहा- तेजस्वी मंजूर नहीं, नीतीश को नेता बनाएंगे

  • लालू प्रसाद यादव की राजद टूट की कगार पर खड़ी है राजद विधायक महेश्वर यादव ने बागी तेवर अपनाते हुए एक ओर तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है तो वहीं नीतीश कुमार को अपना नेता बताया है.
  • महेश्वर यादव ने न केवल पार्टी में टूट का दावा किया बल्कि ये भी कहा कि मेरे साथ राजद के 80 फ़ीसदी विधायक हैं, जो तेजस्वी का साथ छोड़कर जदयू में जाना चाहते हैं. मैं इन विधायकों के साथ नया गुट बनाऊंगा.
  • महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी के नीतीश विरोधी नेताओं से हाथ मिला लिया है. तेजस्वी यादव और नीतीश के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले बीजेपी नेताओं की कोशिश है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव हो जाए.
ये भी पढ़े: अपराधियों से परेशान RJD MLA ने दी आत्‍मदाह की धमकी, पहले छेड़खानी में बहन की हो चुकी हत्‍या
  • यादव ने इसके साथ ही घोषणा की है कि वो विधानसभा में नए गुट की मान्यता के लिए स्पीकर से मांग करेंगे साथ ही ये भी ऐलान किया कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करूंगा और उनके नेतृत्व में ही अपने विधायकों के साथ चुनाव लड़ूंगा.
  • राजद विधायक ने दावा किया कि नीतीश कुमार के साथ मेरा मोर्चा खड़ा रहेगा और मैं वैसे तमाम विधायकों को टिकट देने की भी गारंटी देता हूं, जो हमारे साथ आएंगे.

More videos

See All