मनोहर लाल ने कहा- गुस्सा अच्छी बात नहीं, पर मुकुट नहीं लेंगे, जानेें क्यों बोले CM ऐसे

  • कुछ दिन पहले जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रथ पर सवार मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता के साथ एक संवाद बेहद चर्चा का विषय बना। सोशल मीडिया पर इसे खूब प्रचारित-प्रसारित किया गया।
  • इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हालांकि कहा कि वे चांदी-सोने के मुकुट हासिल करने की संस्कृति के खिलाफ हैं, लेकिन गत दिवस उन्होंने सार्वजनिक रूप से खेद जाहिर किया। 
  • मनोहर लाल को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई इस घटना को लेकर मन में पश्चाताप हो रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि गुस्सा अच्छी चीज नहीं है, लेकिन उसकी पृष्ठभूमि में कोई अच्छी बात निकल गई। 
ये भी पढ़े: कांग्रेस पार्टी ने देश को किया खोखला : रामबिलास
  • वह यह है कि हम यहां सोना-चांदी के मुकुट पहनने नहीं आए हैं। यह राजा-महाराजाओं का काम है। हम स्वाभिमानी सेवक हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोई बात नहीं, घटना हो जाया करती है। कुछ चूक हुई है।
  • उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर राजनीति तो होती ही है। विपक्ष भी शरारत करता है। हमें ऐसी शरारतों से सावधान रहना है, क्योंकि चुुनाव हैं और वातावरण अच्छा है। अति विश्वास में नहीं आना है।

More videos

See All