जिसके हाथ में हुनर होगा, वह कभी भूखा नहीं रह सकता : सुशील मोदी
- उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जिसके हाथ में हुनर होगा, उसका परिवार कभी भूखा नहीं रहेगा.
- अब समय बदल गया है. मालिक और मजदूरों के बीच में दूरियां घटी हैं. देश में हड़ताल कम हो रहे हैं.
- अब डिग्री नहीं, हुनर की जरूरत है. जिनके पास जितना हुनर होगा, वह देश-विदेश कहीं भी जाकर कमा लेगा.
ये भी पढ़े: झारखंड हाइकोर्ट ने लालू प्रसाद डॉ राणा सहित छह को नोटिस जारी किया- उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विदेश नौकरी के लिए जाने वाले लोगों को प्रशिक्षण के लिए पहले दिल्ली व मुंबई जाते थे, लेकिन अब पटना, गया, दरभंगा व मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण केंद्र खोले गये हैं.
- जिसका शुभारंभ भी कार्यक्रम के दौरान ही किया गया. मंगलवार से यहां विदेश जाने वालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.