कांग्रेस पार्टी ने देश को किया खोखला : रामबिलास

  • शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में अपने शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार से देश को दीमक की तरह खोखला कर दिया.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ जबकी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के घोटालों की परतें खुलती जा रही हैं.
  • शर्मा सोमवार को मोहल्ला सैनीपुरा में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत वहां एकत्रित भाजपा कार्यकताओं को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़े: सुरजेवाला का बयान- कोई कांग्रेस का लीडर भी मेरे खिलाफ कान में फूंक मारने आएगा
  • उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के दस सााल के कुशासन से तंग आकर प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा को पहली बार सत्ता सौंपी थी.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके उत्थान की नीतियां बनाई हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.