धनखड़ ने गोद लिये पाटौदा गांव में किये 10 शिलान्यास

  • आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हलके के जिस गांव पाटौदा को गोद लिया था। उस गांव में मंत्री ने 10 परियोजनाओं का शिलान्यास सोमवार को किया.
  • करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की जाने वाली इन परियोजनाओं में राजपूत धर्मशाला, कबीर धर्मशाला, बाबा पंजाबी खेल मैदान की चारदीवारी सहित गांव की सात अलग-अलग गलियों का निर्माण शामिल हैं.
  • धनखड़ ने ग्रामीणों को विकास परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान उन्होंने हलके के विकास में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़े: संघ, शाह और सीएम की कसौटी पर परखे जा रहे टिकट के तलबगार
  • ग्रामीणों ने विकास की सौगात लेकर पहुंचे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का ढोल, पगड़ी व फूलमालाओं से अभिनंदन किया.
  • धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही है और राज में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखना.