उत्तराखंड में भी लागू हो सकती है एनआरसी, सीएम बैठक में करेंगे चर्चा
 - असम और हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड भी एनआरसी (नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन्स) को लागू करने पर विचार कर रहा है.
 
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संकेत दिया हैं कि वे मंत्रिमंडल के साथ बैठ कर इस विषय पर विचार करेंगे. 
 
- मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत राज्य है. यदि यहां घुसपैठ की पुष्टि होती है, तो यह एक गंभीर विषय है. 
यह भी पढ़ें:केदारनाथ-बद्रीनाथ के विकास के लिए पीएम मोदी ने किया खाका तैयार- गौरतलब है कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रहते हैं और कुछ समय पूर्व यहां रोहिंग्या और नेपालियों को लेकर भी इनपुट मले हैं.
 
-  माना जा रहा है कि अब बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी.