शिवसेना ने शरद पवार से पूछा- 'स्वाभिमान का मतलब क्या होता है पवार साहब?'

  • शिवसेना के मुखपत्र सामना में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा हैं.
  • शरद पवार ने कहा है कि मतदाता भगोड़ों को सबक सिखाएंगे. जो कोई छोड़कर गया उसकी चिंता मत करो.
  • स्वाभिमान का मतलब क्या होता है पवार साहब? खुद पवार साहब ने स्वाभिमान के मुद्दे पर सोनिया से विवाद किया. कांग्रेस में बगावत की.
       ये भी पढ़े: उतर नागपुर युवक कांग्रेस की और से बढती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में उत्तर नागपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया.
  • पवार साहब, आज आप जिन्हें भगोड़ा कह रहे हैं वे कल कहीं से भागकर या फूटकर आपके तंबू में घुसे थे.अब आपका तंबू जमींदोज हो गया. स्वाभिमान का नाम क्यों लेते हो? घुमाव से निकला जल फिर वहीं पहुंच गया.'
  • शिवसेना या बीजेपी के कुछ लोगों को जब कांग्रेस और राष्ट्रवादी ने अपनी पार्टी में शामिल किया था तब उन लोगों ने स्वाभिमान के कौन-से शिखर को फतह किया था?