नड्डा बोले- देश के विकास की गति और भाजपा संगठन की मजबूती पर विदेशी कर रहे शोध

  • भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में इतनी तेज गति के साथ विकास किया और इस दौरान भाजपा का संगठन पूरे विश्व का सबसे मजबूत संगठन बना.
  • इन तमाम विषयों को लेकर अब विदेशी लोग शोध करने लगे हैं। नड्डा एक निजी पैलेस में कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल व पानीपत जिलों के पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल प्रमुख, जिलाध्यक्षों, विधायकों और मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे.
  • जेपी नड्डा ने कहा कि उनके बलबूते पर ही देश और प्रदेश में भाजपा को मजबूती मिली। किसी ने सोचा भी नहीं था कि भाजपा का परिवार 11 से 17 करोड़ पर पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़े: कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा
  • सदस्य बनने का कार्य दिसंबर माह तक चलेगा। 54 जिलों में एक लाख 81 हजार कार्यकर्ताओं ने 17 हजार जगहों पर 19 लाख पौधे लगाकर इतिहास रच दिया है.
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ किए गए वादे के अनुसार दोबारा सरकार बनने पर कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म समाप्त करने का काम किया.

More videos

See All