बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

  • विधानसभा चुनाव 2019 में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक की डगर भी इस बार आसान नहीं लग रही।
  • एक तरफ जहां टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान के आसार दिखाई दे रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ विधायक की कॉलोनी के लोगों ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
  • आदर्श नगर कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक पर 5 साल में अपनी कॉलोनी के लिए भी काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़े: गुड़गांव विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी का एलान; जानें वह कौन है
  • पदाधिकारियों का कहना है कि वह बार-बार अपनी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विधायक नरेश कौशिक से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन एक बार भी उनकी नहीं सुनी गई।
  • उनका कहना है कि 16 मांगे विधायक के सामने पत्र के माध्यम से 2017 में भी रखी गई थी, लेकिन उनमें से सिर्फ दो गलियों के निर्माण करने की मांगे पूरी हुई है।