Get Premium
एक दूसरे के खिलाफ हमेशा आग उगलने वाली आप और भाजपा के तेवर आजकल बदल क्यों गए हैं?
- पिछले दिनों आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हमेशा की तरह तीखी बयानबाजी का दौर चल रहा था.
- लेकिन अब जब विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीने का वक्त बचा है तो दोनों दलों के सुर बदल से गए लगते हैं.
- आम आदमी पार्टी अब मोदी सरकार पर हमला करने के लिए सधी हुई प्रतिक्रियाओं का सहारा ले रही है.
यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत पहली बार करेंगे विदेशी मीडिया से बात
- आप के रुख में आए इस बदलाव से भारतीय जनता पार्टी भी अपनी रणनीति बदलने लगी है.
- भाजपा का यह भी आकलन है कि दिल्ली के आम लोगों को केजरीवाल सरकार की पहले की सब्सिडी योजनाओं से भी लाभ हुआ है. इसलिए इन योजनाओं का विरोध राजनीतिक तौर पर सही नहीं होगा.