पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज से सवाल, कीचड़ में माइक कहां से आ जाता है?
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट के जरिए शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कुछ सवाल किए.
- अरुण यादव ने कहा कि शिवराज उस समय कहां थे जब प्रदेश के 29 हज़ार किसानों ने आत्महत्या की थी?
- मंदसौर में उन्हीं की सरकार ने 7 किसानों को गोलियों से भून डाला?
- जब टीकमगढ़ में किसानों को पुलिस ने थाने की हवालात में नग्न कर पिटाई की थी?
- किसानों को लेकर झूठे आंसू बहा रहे शिवराज के पास खेतों के कीचड़ में "माइक" कहां से आ रहा है! यह किसानों के प्रति उनके वास्तविक आंसू है या चिरपरिचित नौटंकी ?
यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार का फैसला, भोपाल में नहीं लगेगी 6 फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमा