बिहार में पांव जमाने की तैयारी में असदुद्दीन ओवैसी, सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

  • असदुद्दीन ओवैसी अब बिहार में पांव जमाने की कोशिश में हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन बिहार की सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
  • चुनाव के लिए एआइएमआइएम बिहार में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन कर सकता है। इसकी जानकारी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष अख्तरुल इमान ने की है.
  • अख्तरुल इमान ने कहा कि एआइएमआइएम बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय है। बीते विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवार दिए थे.
ये भी पढ़े: तेजस्वी बताएं, महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट कौन: संजय सिंह
  • हालांकि, उनकी हार हो गई। अब पार्टी बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी अपने प्रभाव का विस्तार करेगी। एआइएमआइएम बिहार में समान विचार वाले दलों के साथ गठबंधन बना कर भी चुनाव लड़ सकती है.
  • अख्तरुल इमान ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज वे उस भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चला रहे हैं, जिसके खिलाफ 2015 का विधानसभा चुनाव लड़े थे.

More videos

See All