गुड़गांव विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी का एलान; जानें वह कौन है

  • अगले महीने होने वाले 'हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019' के लिए आम आदमी पार्टी ने बढ़त लेते हुए  गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार का एलान कर दिया है। इस सीट पर आरएस राठी उम्मीदवार होंगे.
  • यह घोषणा रविवार को गांव सुखराली स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने की.
  • सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
ये भी पढ़े: नया स्लोगन - प्लास्टिक को ना, मोदी जी को हां
  • राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई हुई है लेकिन केंद्र सरकार के पास इसके नियंत्रण के लिए कोई ठोस योजना नहीं है.
  •  जबकि दिल्ली की AAP सरकार ने लोगों को सस्ती बिजली, पानी की सुविधा और अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधाएं मुहैया कराई हैं