
रांची : भाजपा की मीडिया कार्यशाला में पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा- विरोधियों को बेनकाब करें
- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 100 दिन में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
- उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे. सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जायें.
- झामुमो और कांग्रेस ने इस राज्य को लूटने का काम किया है ,विपक्ष को बेनकाब करें ,उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य में घोटाले का कीर्तिमान बनाया है, वहीं कांग्रेस देश सहित राज्य को 70 वर्षों तक लूटती रही.
यूपी के पत्रकारों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने शुरू की थी हेल्पलाइन, अब पड़ी है बंद
- सरकार की उपलब्धियों को बूथ के कार्यकर्ता से लेकर जनता के बीच जाये़ं मीडिया के माध्यम से जनता के बीच सशक्त संवाद करें.
- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अबकी बार 65 पार के चुनावी लक्ष्य में जुटने का आह्वान किया.
