अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले मोदी के कार्यक्रम में ट्रंप होंगे शामिल
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम के साथ शिरकत करेंगे.
- व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा. ‘हाउडी, मोदी! इवेंट साझा सपने, ब्राइट फ्यूचर्स,’ में दस हज़ार से अधिक लोगों के आने की संभावना है.
- ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने में जुटीं सोनिया गांधी, 15 साल के अंदर बने सांसदों का मांगा डेटा
- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में कहा है, ‘यह अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा.’
- पीएम मोदी अमेरिका के लिए 21 सितंबर को निकल जाएंगे, वह पहले ह्यूस्टन जाएंगे फिर न्यू यॉर्क में 23 से 27 सितंबर तक रहेंगे. जहां वह यूएन महासभा सम्मेलन में भी शामिल होंगे.