Molitics Logo

उपचुनाव के एलान से पहले 70 से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले

  • प्रदेश सरकार ने 13 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के एलान से पहले रविवार को गुपचुप तरीके से करीब 70 पीसीएस अफसरों के तबादले किए.
     
  • तबादलों की जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं बताया गया हैं, तबादला आदेश सीधे जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारी को भेजे गए.

    यूपी के पत्रकारों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने शुरू की थी हेल्पलाइन, अब पड़ी है बंद
     
  • सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों 72 तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए थे। संबंधित अधिकारियों को उन्हीं जिलों में एसडीएम के रूप में तैनात कर दिया गया था जहां वे तहसीलदार थे.
     
  • शासन ने अब इन प्रोन्नत डिप्टी कलेक्टर में एक जिले में तीन वर्ष से अधिक समय पूरा करने वाले अफसरों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया
    है
    .
  • कई डिप्टी कलेक्टर अपनी व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से तबादलों की अर्जी लंबे समय से लगाए गए हुए थे। ऐसे अफसरों की भी सुनी गई है।