सिंधिया का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार के पास आर्थिक संकट से निपटने की क्षमता नहीं

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार में इस संकट से निपटने की क्षमता नहीं है.
     
  • सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह चिंता का विषय है कि देश में आर्थिक संकट लगातार गहरा रहा है.
     
  • कांग्रेस नेता ने कहा, "पिछले डेढ़ साल में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास दर तिमाही-दर-तिमाही घटते-घटते गर्त में पहुंच गयी है.
     
  • सिंधिया ने आरोप लगाया कि एक तरफ देश में इंस्पेक्टर राज बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार लोगों को चुन-चुनकर जेल में डालने की विचारधारा पर काम कर रही है.
     
  • उन्होंने कहा, "भाजपा का काम विकास कार्यों पर अनावश्यक सवाल खड़े करना है.

    यह भी पढ़ें- सिंधिया ने प्रदेशवासियों से माफी मांगी, यूजर्स बोले- आ जाओ बीजेपी में

More videos

See All