गोदावरी में पलटी नाव: 11 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

  • आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में एक नौका के पलट जाने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 61 लोग सवार थे।
  • 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
  • मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने जिले के सभी उपलब्ध मंत्रियों को घटना स्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी करने का आदेश दिया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
ALSO READ CM Y.S. Jagan Mohan Reddy asks officials to keep prices of vegetables under check
  • नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है। जब यह हादसा हुआ तब नदी में बाढ़ आई हुई थी। नौका पर करीब 61 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के करीब 11 सदस्य भी शामिल हैं।
  • सूत्रों ने बताया कि नौका कच्चुलुरु के पास पलट गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नौका हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

More videos

See All