22 सितंबर को रोहतक में जननायक को याद करते हुए दुष्यंत को दें आशीर्वाद – दिग्विजय चौटाला
- जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि 22 सितंबर को रोहतक में जननायक चौ. देवीलाल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रखी गई रैली को लेकर आमजन में भारी उत्साह है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से लाखों की संख्या में लोग रोहतक पहुंचकर जननायक को याद करेंगे व अपने लाडले दुष्यंत चौटाला को आशीर्वाद देंगे।
- उन्होंने कहा कि आज के समय में ताऊ देवीलाल जी की नीतियों व सोच पर कोई चल रहा है तो वो केवल एकमात्र जननायक जनता पार्टी ही है।
- दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वोट उसी को देना चाहिए जो जनता के दुख-सुख में काम आए, ऐसे को नहीं जो धन बल की राजनीति करता हो।
- उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने संकल्प लिया हुआ है कि जेजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।





























































