भारत के साथ पारंपरिक युद्ध हुआ तो पाकिस्तान हार जाएगा: इमरान खान

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है. हालांकि इमरान खान ने माना कि भारत के साथ पारंपरिक युद्ध में पाकिस्तान हार जाएगा. ऐसे में जंग हुई तो बात परमाणु हमले तक जाएगी.
  • पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर भारत के साथ युद्ध की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में परिणाम भयावह हो सकते हैं.
  • कश्मीर पर भारत को परमाणु हमले की धमकी देने के बारे में एक सवाल पर इमरान खान ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोई भ्रम नहीं है, मैंने जो कहा है वो यह है कि पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा. मैं शांतिवादी हूं और युद्ध विरोधी हूं.
मंदी पर गडकरी, कभी खुशी-कभी गम चलता है
  • इमरान खान ने कहा, मेरा मानना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता. युद्ध के अनपेक्षित परिणाम होते हैं. इमरान ने कहा कि जब एक परमाणु संपन्न देश अंतिम सांस तक लड़ता है तो परिणाम भयावह होते हैं.
  • वियतनाम, इराक के युद्ध को देखें, इन युद्धों से कई समस्याएं पैदा हुईं जो शायद उससे कहीं ज्यादा गंभीर हैं जिसे लेकर युद्ध शुरू किए गए थे.

More videos

See All