दुष्यंत के आरोप निराधार, खापों ने बंद की चौटाला परिवार को एकजुट करने की मुहिम
- चौटाला परिवार को एक करने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है. खाप पंचायतों ने शनिवार को चौटाला परिवार की एकजुटता को लेकर चलाई जा रही मुहिम को बंद कर दिया है.
- पंचायत की अध्यक्षता दलाल खाप चौरासी के प्रधान भूपसिंह दलाल ने की. पंचायत के प्रतिनिधियों ने तीन प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई.
- चौटाला परिवार के एकजुटता के प्रयास कर रहे दलाल पर दुष्यंत द्वारा लगाए आरोपों को निराधार बताया. दुष्यंत 2 दिन के अंदर रमेश व खाप पंचायतों से माफी मांगें.
ये भी पढ़ें अभय बोले- अरोड़ा कहते थे चौटाला को नहीं छाेड़ेंगे, अपने स्वार्थ के लिए छोड़ी पार्टी- अगर 2 दिन के अंदर दुष्यंत माफी नहीं मांगेंगे तो पंचायत रमेश को दुष्यंत द्वारा लगाए आरोपों का बिंदुवार जवाब देने के लिए अधिकृत करते हैं.
- दुष्यंत ने आरोप लगाया था कि जब राजनीति में जजपा का अपना वजूद बना है तब खाप नेताओं को भी परिवार एक करने की याद आ रही है.