अभय बोले- अरोड़ा कहते थे चौटाला को नहीं छाेड़ेंगे, अपने स्वार्थ के लिए छोड़ी पार्टी

  • इनेलो छोड़ चुके अशोक अरोड़ा पर अभय चौटाला ने शनिवार काे जमकर निशाना साधा.
  • अभय ने कहा कि अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र वासियों और पार्टी हित नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ी है। अरोड़ा कहते थे कि वे चौटाला को कभी नहीं छोड़ेंगे.
  • पिछले एक साल से अरोड़ा पार्टी को कमजोर कर रहे थे। जींद उपचुनाव में कार्यालय में बैठकर ऐसी बातें करते थे, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता रहा.
ये भी पढ़ें  कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, मधुसूदन मिस्त्री बनाए गए अध्यक्ष
  • अभय ने कहा कि कुछ नेता बेशक साथ छोड़ गए, पर कार्यकर्ता बिल्कुल नहीं दरका. कहा कि पूरे मनोबल के साथ पार्टी विस चुनाव तैयारियों में लगी है.
  • लेकिन इस पर अरोड़ा ने नरमी दिखाई. अरोड़ा ने कहा कि अभय चौटाला उनके छोटे भाई हैं. अब कार्यकर्ता व समर्थक की बात ना मानते तो यह उनके साथ नाइंसाफी होती.