
अभय बोले- अरोड़ा कहते थे चौटाला को नहीं छाेड़ेंगे, अपने स्वार्थ के लिए छोड़ी पार्टी
- इनेलो छोड़ चुके अशोक अरोड़ा पर अभय चौटाला ने शनिवार काे जमकर निशाना साधा.
- अभय ने कहा कि अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र वासियों और पार्टी हित नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ी है। अरोड़ा कहते थे कि वे चौटाला को कभी नहीं छोड़ेंगे.
- पिछले एक साल से अरोड़ा पार्टी को कमजोर कर रहे थे। जींद उपचुनाव में कार्यालय में बैठकर ऐसी बातें करते थे, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता रहा.
- अभय ने कहा कि कुछ नेता बेशक साथ छोड़ गए, पर कार्यकर्ता बिल्कुल नहीं दरका. कहा कि पूरे मनोबल के साथ पार्टी विस चुनाव तैयारियों में लगी है.
- लेकिन इस पर अरोड़ा ने नरमी दिखाई. अरोड़ा ने कहा कि अभय चौटाला उनके छोटे भाई हैं. अब कार्यकर्ता व समर्थक की बात ना मानते तो यह उनके साथ नाइंसाफी होती.

