PM मोदी के मेगा शो ‘हाउडी मोदी’ में राष्ट्रपति ट्रंप कर सकते हैं शिरकत, यादगार होगा इवेंट

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ह्यूस्टन शहर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. पीएम मोदी 22 सितंबर को होने वाले इस मेगा शो में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे.
  • ह्यूस्टन शहर में पीएम मोदी के दो कार्यक्रम तय किए गए हैं. एक तो वो एनआरजी स्टेडियम में एनआरआई को संबोधित करेंगे और दूसरा अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव और सीईओ के साथ राउंडटेबल वार्ता करेंगे.
  • हाउडी मोदी’ में पीएम मोदी के स्वागत के लिए 60 से अधिक प्रमुख अमेरिकी सांसद हिस्सा लेंगे. इनमें अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड और भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति भी शामिल हैं.
ये भी पढे़ं-  जम्मू-कश्मीर के अख़बारों में छपे Article 370 हटाने के फायदे
  • सीईओ जितेन अग्रवाल बताया कि विभिन्न राज्यों के गवर्नर और दोनों सदनों के सांसद भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसमें रिकॉर्ड 50 हजार दर्शक जुटेंगे.
  • दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में ‘हाउ डू यू डू’ (आप कैसे हैं) को सामान्य बोलचाल की भाषा में ‘हाउडी’ कहा जाता है. एनआरजी स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआइएफ) कर रहा है. 

More videos

See All