J&K गवर्नर ने कहा, 'हमने जितना काम किया है, उतना चुनी हुई सरकार ने शायद ही किया हो'

  •  जम्मू कश्मीर के गर्वनर सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जितना काम पिछले एक साल में किया है उतना शायद चुनी हुई सरकार ने भी नहीं किया. कठुआ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह बात कही. 
  • राज्यपाल ने कहा, 'देश की नजरों में राज्यपाल वह होता है जो कि गोल्फ खेलता है, जनता के लिए कुछ नहीं करता है, अपने कार्यकाल के दौरान वह सिर्फ आराम करता है. 
  • इससे पहले गुरुवार (12 सितंबर) को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर में सेब किसानों को धमकाने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुधर जाने की चेतावनी दी.
जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य नहीं होने देना चाहता है पाकिस्तान : मीर जुनैद
  • कश्मीर में सेब उत्पादन की महत्ता पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मलिक ने कहा कि कश्मीर दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सेब पैदावार केंद्र है. उन्होंने कहा कि देश के 75 प्रतिशत सेबों की पैदावार जम्मू एवं कश्मीर में होती है .
  •  केंद्र सरकार की नोडल खरीद एजेंसी या एनएएफईडी के जरिए किसानों से लाभकारी मूल्यों पर सेबों की खरीद की जाएगी.

More videos

See All