पुलिस स्टेशन के दर्शन करने पर दूखी रविंद्र रवि
- सोशल मीडिया पर वायरल लेटर को लेकर आरोपों के घेरे में आए हिमाचल के पूर्व भाजपा नेता रविंद्र सिंह रवि ने सरकार पर निशाना साधा है.
- रवि का कहना है कि 28 वर्ष से सक्रिय राजनीति में होने के बावजूद कभी किसी पर आरोप नहीं लगाए. लेकिन अब वह इस मामले कि जांच करवाना चाहते है.
- रवि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस लेटर के बारे में 22 दिन पहले किसी ने उन्हें जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव के बाद हिमाचल में लागू होगा मोटर व्हीकल एक्ट - 2019- लेटर वायरल होने पर दुख जताते हुए रवि ने कहा “मेरे सहयोगी को जानबूझ कर तंग किया गया और उसके माध्यम से मुझे टारगेट किया गया.”
- 28 साल के अपने राजनीतिक करियर में वे कभी पुलिस स्टेशन नहीं गए और अब इसके दर्शन करने पर रविंद्र रवि को बहुत दुख है.