बन रहा विधानसभा चुनाव का खाका, किशनगंज व समस्तीपुर कांग्रेस को

  • अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का खांका तैयार होने लगा है. महागठबंधन में इस बार वाम दलों को भी साथ लाने की तैयारी है. दूसरे दलों से बातचीत के लिए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को पहल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 
  • पिछले दिनों रांची जाकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से उनकी हुई मुलाकात और इसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पटना में भेंट को इसी कड़ी में देखा जा रहा है. घटक दलों के बीच लोकसभा के तर्ज पर सीटों के बंटवारा का आधार हो सकता है.  
  • इस फाॅर्मूले पर सभी घटक दल राजी हो गये, तो राजद करीब 120 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर सकता है. कांग्रेस  की झोली में 50 से 55 सीटें आ सकती हैं. इसी तरह रालोसपा के पास 25 से 30, हम को 15 से 20 और वीआइपी को भी इसी अनुपात में सीटें मिल सकती हैं.
बिहार कैबिनेट ने 19 एजेंडों पर लगाई मुहर, सुखाड़ वाले जिलों पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  • वाम दल साथ आने को राजी हुए तो सबों के हिस्से से कटौती कर सीटों का रास्ता निकाला जायेगा. फिलहाल महागठबंधन अपने कुनबे को मजबूत करने की कोशिश में है.
  • विधानसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को किशनगंज की सीट देने को सभी घटक दल राजी हैं.

More videos

See All