Get Premium
केजरीवाल स्टाइल में शिवराज, बोले- मत भरो बिल, कनेक्शन कटा तो मैं जोड़ूंगा
- मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बिजली को बनाया बड़ा मुद्दा.
- शिवराज ने लोगों से कहा- मत भरें बिजली का बिल.
- उन्होने कहा कि अगर कोई कनेक्शन काटता है तो मैं खुद आकर जोड़ूंगा.
- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भी शीला दीक्षित के शासन के दौरान बिजली कनेक्शन जोड़ने का काम कर चुके हैं.
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 11 सितंबर को घंटनाद आंदोलन के जरिए अपने इरादे जाहिर कर दिए है.
यह भी पढ़ें- भोपाल नाव हादसा : शिवराज सिंह चौहान ने जांच पर उठाए सवाल, लिपटकर रो पड़े पीड़ित परिवार