
मोदी सरकार के इस कदम से 10 लाख सरकारी कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलेरी
- केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले 10 लाख अनियमित कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से खुशखबरी आई है.
- इन सभी को अब नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलेगा क्योंकि सरकार ने माना है कि दोनों ही बराबर काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: सख्त फैसलों के लिए तैयार रहे इंडस्ट्री, ट्रेड वॉर है एक अवसर : पीयूष गोयल
- इस आदेश के अनुसार सभी अनियमित कर्मचारियों को 8 घंटे काम करने पर उसी पद पर काम करने वाले नियमित कर्मचारियों के वेतनमान के न्यूनतम मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर ही भुगतान होगा.
- यदि किसी अनियमित कर्मचारी का काम नियमित कर्मचारी के काम से अलग है तो उसे राज्य सरकार के निर्धारित वेतन के आधार पर भी भुगतान किया जाएगा.
- हालांकि इस फैसले पर ट्रेड यूनियन के कुछ नेताओं ने संदेह जताते हुए कहा कि ऐसे आदेश पहले भी दिए गए हैं, लेकिन लागू नहीं किए जा सके.





























































