वाइस सैंपल देने के लिए तैयार हुए मंतूराम, लेकिन वकील ने छोड़ा साथ

  • अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार की ओर से कोर्ट में पक्ष रखने वाले वकील ने उनका साथ छोड़ दिया है। वकालतनामा पेश करने वाले वकील अमित बैनर्जी ने कोर्ट में आवेदन देकर पावर विड्रॉ कर दिया।
  • अब अमित बैनर्जी मंतूराम का पक्ष नहीं रखेंगे। अगली पेशी में मंतूराम को स्वयं अथवा किसी अन्य वकील को वकालतनामे के साथ पेश करना होगा।
  • मंतूराम ने बताया कि वे वाइस सैंपल देने के लिए तैयार हैं। अब तक इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन के दामाद डॉ. पुनीत और मंतूराम का केस एक ही वकील देख रहे थे। मंतूराम ने कहा कि अगली पेशी में नए वकील मेरा पक्ष रखेंगे।
  • गुरुवार को एसआइटी द्वारा वाइस सैंपल के संबंध में लगाए गए आवेदन पर कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अमित जोगी की तबीयत खराब होने की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 16 सितंबर तय की है।
  • जानकारी के मुताबिक अमित जोगी का वाइस सैंपल देने पर 16 सितंबर को ही सुनवाई होगी। अमित जोगी के वकील ने कोर्ट में आवेदन देकर उनकी तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देकर कोर्ट में ला पाना संभव नहीं होने की जानकारी दी।

More videos

See All