जिनको अफसर लगना था, वे घास खोद रहे : सुरजेवाला

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिन युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता के दम पर बड़े-बड़े अफसर लगना था, वे बेरोजगारी की मजबूरी के चलते घास खोदने को मजबूर हैं
  • प्रदेश सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता 60 हजार युवाओं को रोजगार देने के दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं के साथ किया गया यह मजाक भाजपा पर भारी पड़ेगा।
  • सुरजेवाला कल यहां श्री भवानी मंदिर चीका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन पर आरोप लगे लेकिन सरकार ने मामले की जांच करवाने की बजाए चेयरमैन का कार्यकाल बढ़ा दिया।
  • सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के किसान और व्यापारी वर्ग को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाजरा, सूरजमुखी, चना व सरसों को खरीदना पहले ही बंद कर दिया और अब धान व गेहूं की खरीद भी बंद करने की योजना बना रही है।
  • उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश के उद्योग एक एक कर बंद हो रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक राज्यसभा के पूर्व सदस्य ईश्वर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं।
कृषि पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बढ़ाया जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का इनाम

More videos

See All