कृषि पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बढ़ाया जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का इनाम

  • कृषि कल्याण एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समीति के अध्यक्ष भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर तंज कसा है।
  • बुपनिया गांव में आयोजित जिला स्तरीय पशुधन प्रर्दशनी में शिरकत करने आये धनखड़ ने कहा कि भूपेन्द्र हुडा ने कांग्रेस में अशोक तंवर की टीम नही बनने दी। बिना टीम के चुनाव भी नही लड़ा जाता है। ऐसे में भूपेन्द्र हुडा के आने से चुनाव पर कोई फर्क नही पड़ेगा।
  • बुपनिया गांव में सरकारी स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय पशु मेले में आये पशुधन का अवलोकन भी धनखड़ ने किया। मंच से उन्होने जिला स्तर पर प्रर्दशनियों में विजेता पशुपालकों के ईनाम में भी चार गुणा बढ़ोतरी का एलान किया है।
  • फिलहाल जिला स्तर पर विजेता पशुपालक को 31 सौ ईनाम मिलता है। जो अगले साल से बढ़कर 11 हजार हो जायेगा। धनखड़ ने कहा कि पशुधन को बढ़ावा देने के लिये हरियाणा सरकार ने तीन ऑथोरिटी का गठन किया है।
  • जिनमें पशुधन प्रजनन, सर्टिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन ऑथीरिटी बनाई गई है। धनखड़ ने बताया कि महज 100 रूपये में पशुधन का बीमा किया जा रहा है इसलिये सभी प्षुपालको से अपने प्षुधन का बीमा कराने की अपील भी कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने की है।
पहलवान बबीता फोगाट का इस्‍तीफा मंजूर, अब चुनाव में BJP बना सकती है उम्‍मीदवार

More videos

See All