पहलवान बबीता फोगाट का इस्‍तीफा मंजूर, अब चुनाव में BJP बना सकती है उम्‍मीदवार

  • अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट अब सक्रिय राजनीति में हाथ आजमाने को तैयार हैं. बबीता का हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है .
  • बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को इस्तीफा देने के बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था. कहा जा रहा है कि सक्रिय राजनीति में आने के लिए बबीता ने इस्‍तीफा दिया.
  • ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बबीता को बाढड़ा या दादरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर सकती है.
  • बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ 12 अगस्‍त को ही दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी का दामन थामा है. उन्हें किरण रिजिजू ने सदस्यता दिलाई थी. महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं.
  • अनुच्छेद 370 खत्म होने पर भी बबीता ने लगातार ट्वीट किए थे, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था, 'देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला, कश्मीर को 370 और 35A से मुक्ति मिल जाए यह मेरा परम सौभाग्य होगा.
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं कुमारी शैलजा तो नाराज हुए ये दिग्गज नेता

More videos

See All