सीएम ने कहा- नए ट्रैफिक रूल्स को लेकर चालान की राशि में फिलहाल नहीं की जाएगी किसी तरह की कटौती

  • हरियाणा में नए ट्रैफिक रूल्स को लेकर चालान की राशि में फिलहाल किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। साथ-साथ नए नियमों के तहत ही चालान काटे जाएंगे। यह जानकारी सीएम मनोहर लाल ने दी। 
  • बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने साफ किया कि पहले भी हरियाणा पुलिस लोगों को जागरूक करती रही है और आगामी समय में भी जागरूकता जारी रहेगी।
  • आम लोगों को चाहिए कि वे ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। इससे न केवल उनकी बल्कि दूसरे वाहन चालकों की भी सुरक्षा होगी।
  • दूसरी ओर एक सितंबर से लागू हुए नियमों के बाद प्रदेश में ऑनलाइन चालानिंग प्रक्रिया लगभग रुकी हुई है। ऐसे में हजारों की संख्या में होने वाले चालान से जनता को भी भारी परेशानी हो रही है, क्योंकि चालान काटने की प्रक्रिया मेनुअल हो गई है।
  • हालांकि केंद्र सरकार पहले ही नए नियम लागू करने का आदेश दे चुकी है और कई प्रदेशों में नए नियम लागू भी हो गए हैं। कुछ स्थानों पर ऑनलाइन चालान भी काटे गए हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया काफी धीमी है।  
परिवार को एक करना है तो पूरे देवीलाल परिवार को एक करो, 90 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

More videos

See All