1 लाख 70 हजार सुझावों में से 200 सुझाव होंगे भाजपा के संकल्प पत्र में, सीएम से हुई चर्चा

  • हरियाणा में कुछ ही दिनों में चुनाव की घोषणा होने वाली है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
  • बुधवार को संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। धनखड़ ने कहा कि उन्हें 1 लाख 70 हजार सुझाव मिले थे।
  • दो दिन की बैठक में इन्हें 2 हजार कैटेगरी में बांटा गया है, चर्चा के बाद इसमें 200 सुझाव निकाले गए हैं जो संकल्प पत्र का हिस्सा होंगे।
  • कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि संकल्प पत्र के सुझावों को लेकर सीएम मनोहर लाल से चर्चा हुई। एक दौर की चर्चा 14 व 15 सितंबर को गुरुग्राम में सभी विधायकों व सांसदों से की जाएगी।
  • इसके बाद संकल्प पत्र को फाइनल रुप दिया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि चुनौती और संभावनाओं के आधार पर इस बार 2019 में संकल्प पत्र व्यवहारिक व बेहतर होगा। 
गर्दन काट दूंगा के बयान पर सीएम खट्टर की सफाई, कहा- कांग्रेस की संस्कृति नहीं आने देंगे

More videos

See All