गर्दन काट दूंगा के बयान पर सीएम खट्टर की सफाई, कहा- कांग्रेस की संस्कृति नहीं आने देंगे

  • पिछले दिनों संपन्न हुई सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है।
  • इस वीडियो में सीएम जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पहले कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट किया गया एक फरसा लेते हैं, इसके बाद उनके पीछे खड़े नेता डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज द्वार मुकुट पहनाए जाने से नाराज हो जाते हैं और उसे कहते हैं कि मैं तेरी गर्दन काट दूंगा। 
  • इस बयान पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हमने 5 साल मेहनत करके नई संस्कृति को जन्म दिया।
  • पहले चांदी के मुकुट, सोने के मुकुट की रीत चल रही थी, हमने इसे बेरहमी से बंद किया था। आज भी कोई व्यक्ति खासकर मेरा कार्यकर्ता, मुझे जानकारी दिए बिना मेरे सिर पर मुकुट पहनाएगा तो मुझे गुस्सा आएगा।
  • खट्‌टर ने कहा कि हालांकि वे मेरे कार्यकर्ता हैं। हमारे पुराने परिचित हैं। वे सरकार के भी हिस्सेदार रहे हैं, उन्होंने बुरा भी नहीं माना है। लेकिन, कांग्रेस की संस्कृति हम प्रदेश में नहीं आने देंगे। अच्छा किया कि इसे कांग्रेस के व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया।
प्रदेश की जनता अब हरियाणा में बदलाव चाहती है – दुष्यंत चौटाला

More videos

See All