प्रदेश की जनता अब हरियाणा में बदलाव चाहती है – दुष्यंत चौटाला

  • जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा भाजपा सरकार फिर से अंहकार स्थापित करने के अहंकार में घूम रही है।
  • उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अहंकार में आई हरियाणा भाजपा ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा बुलाकर रैली का आयोजन किया लेकिन जनता ने भाजपा को नकार कर उन्हें आईना दिखाने का काम किया।
  • साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे अपना अध्यक्ष बदले या कुछ और करें, जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है क्योंकि प्रदेशवासी बदलाव चाहते है, मान चाहते, सम्मान चाहते है।
  • दुष्यंत ने कहा कि पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुलाकर उनके हाथ में लठ थमाया, जिसके तुरंत बाद कैथल में भाजपा नेता ही आपस में लठम-लठम हो गए।
  • इसके कुछ दिन बाद सीएम मनोहर लाल ने जनता के पैसे से प्रदेशभर में चुनावी रथ यात्रा निकालकर पीएम मोदी को रोहतक में बुलाया लेकिन इस रैली में लाखों की संख्या में जनता के समर्थन का सपना देख रही भाजपा को जनता ने आईना दिखाया.
Haryana Speaker disqualifies five ex-INLD MLAs

More videos

See All