उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में तय होंगी वाहनों के चालान की नई दरें
   - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट की होगी बैठक.
  -  बैठक में मोटर वाहर ऐक्ट की कंपाउंडिंग दरों में संशोधन, नई जल नीति और सरकारी जमीन आवंटन को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. 
  -  परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कैबिनेट में सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
 
यह भी पढ़ें:मोदी 2.0 की जन कल्याण योजनाओं से देश में खत्म हुई दलाली: रमेश पोखरियाल-  एक्ट के अनुसार राज्य को भी कंपाउंडिंग दरें तय करनी हैं. ये दरें मौजूदा दरों से ज्यादा होंगी लेकिन केंद्रीय ऐक्ट के जुर्माने से कम रहेगी.
  -  बता दें कि औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सरकार द्वारा राहत दिए जाने कि उम्मीद जताई जा रही है.