Get Premium
UN ने पाकिस्तान की कश्मीर पर मध्यस्थता की मांग ठुकराई
- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि भारत पाकिस्तान आपसी बातचीत कर कश्मीर मसले का हल निकाले.
- उन्होंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता से इंकार करते हुए कहा कि भारत अगर कहेगा तो विचार किया जाएगा.
- संयुक्त राष्ट्र में यह मुद्दा पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी की ओर से उठाया गया था.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक की समस्या से निपटने के लिए मोदी ने मथुरा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम शुरू किया
- बता दें, एंटोनियो गुटेरेस ने पिछले महीने जी-7 समिट में मोदी से मुलाकात की थी, इसके अलावा वो पाकिस्तान के विदेश मंत्री से भी मिले थे.
- मालूम हो कि सितंबर में ही भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों को संयुक्त राष्टर् महासभा को संबेधित करना है. उसके पहले ही यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र पहुंच चुका है.