मोदी 2.0 की जन कल्याण योजनाओं से देश में खत्म हुई दलाली: रमेश पोखरियाल

  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि केंद्र सरकार की जन कल्याण योजनाओं में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से देश मे दलाली खत्म हुई है.
     
  • मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर निशंक ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा, भाजपा सरकार ने कम समय में ऐतिहासिक फैसले लिए है.
यह भी पढ़ें: दशहरे पर भारत को मिलेगा राफेल विमान, राजनाथ सिंह रिसीव करने जाएंगे फ्रांस
  • रमेश पोखरियाल ने बताया कि जनता की आम ज़रुरतें जैसे बिजली, पानी, आवास, गैस पर केंन्द्रीय सरकार ने 100 लाख करोड़ का ख़र्चा किया है.
     
  • निशंक ने तीन तलाक के साथ-साथ अनुच्छेद-370 और 35-ए को हटाने और 10 बैंकों के विलय के सरकार के फैसले की तारीफ की.
     
  • पोखरियाल ने बताया कि मंदी के बावजूद भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 28 फीसदी की बढ़त हुई है.