अनुराग का ड्रीम प्रोजेक्ट लटका, हिमाचल सरकार ने फंडींग से किया इन्कार

  • हिमाचल सरकार के फंडिंग से मना करने से, केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन का सपना अधूरा रह जाएगा. 
     
  • राज्य सरकार का कहना है कि वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते हिमाचल सरकार इस प्रोजेक्ट में सहयोग नहीं दे पाएगी लेकिन केंद्र सरकार चाहे तो रेल लाइन का निर्माण कर सकती है.
     
  • बता दें कि रेललाइन के निर्माण पर लगभग 5821.47 करोड़ का खर्च होगा जिसका 50 प्रतिशत केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार से मांगा था.
यह भी पढ़ें:बुधवार को बंडारू लेंगे हिमाचल के राज्यपाल की शपथ
  • ऊना से हमीरपुर रेललाइन 54.100 किलोमीटर की होगी जिसमें कुल 11 सुरंगे और 15 बड़े पुलों का निर्माण किया जाएगा.
     
  • इस रेललाइन के बीच कुल पांच स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. वहीं ऊना को जंक्शन और हमारपुर को रेल टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव भी तय किया गया है.