पूर्व विधायक गुज्जर को हाई कोर्ट से झटका, चुनाव लड़ने की मांग की अर्जी खारिज

  • पत्रकार पंकज खन्ना आत्महत्या प्रकरण में नारायणगढ़ के पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने राहत नहीं दी है।
  • गुज्जर ने अंबाला की जिला अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर रखी है, जो 10 मई 2017 से विचाराधीन है।
  • गत दिवस राम किशन गुज्जर की उस अर्जी को, जिसमें उसने चुनाव लडऩे की इजाजत मांगी थी, हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। सजा के खिलाफ की गई अपील पर सुनवाई 12 सितंबर से होगी।
  • बता दें, मई 2017 में हाई कोर्ट ने गुज्जर की सजा निलंबित कर, अपील एडमिट करने का आदेश जारी कर दिया था। कोर्ट ने मुआवजे की रकम भी पांच लाख से घटाकर दो लाख तय कर थी।
  • चुनाव लडने की मांग की अर्जी पर हरियाणा सरकार ने कहा कि गुज्जर को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिल सकती।
हरियाणा में कांग्रेस के मजबूती के साथ उतरने पर भाजपा ने बनाई नई रणनीति

More videos

See All